उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षकों के अन्तर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण
कार्यालय सचिव, उ0प्र0, बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा पत्रांकः बे0शि0प0/3735/2025-26, दिनांकः 28 मई, 2025 के माध्यम से शासनादेश संख्या-68-5099/138/2023-अनुभाग-5, बेसिक शिक्षा, प्/843429/2025, दिनांक 06 जनवरी, 2025 एवं परिषद के पत्र संख्या-बे0शि0प0/19442-19521/2024-25, दिनांक 06.03.2025 के अनुपालन मे अन्तर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण प्रक्रिया के अन्तर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा किये गये ऑनलाइन सत्यापन तथा शिक्षक एवं शिक्षिका की आपसी सहमति से बनाये गये जोड़ेके आधार पर निम्नवत् सूची मे सम्मिलित शिक्षक एवं शिक्षिका को परस्पर उनके कार्यरत विद्यालय मे स्थानान्तरित किया गया है | कुल 3687 शिक्षक इस स्थानान्तरण प्रक्रिया से लाभान्वित हुए हैं | स्थानान्तरण सूची को यहाँ से डाउनलोड किया जा सकता है –




