समर कैम्प-25

महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय

समग्र शिक्षा, विद्या भवन, निशातगंज, लखनऊ-226007

सेवा में,
अपर मुख्य सचिव
बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ।
पत्रांकः गुण०वि० / समर कैम्प / 350/2025-26 दिनांक 16 अप्रैल, 2025

शासनादेश डाउनलोड Summer Camp_GO-350_16-04-25

विषयः परिषदीय उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों (कक्षा 6-8) में ग्रीष्मकालीन शिविर (समर कैम्प) आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में।
महोदय,
अवगत कराना है कि उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों में दिनांक 20 मई 2025 से 15 जून 2025 के मध्य ग्रीष्मावकाश निर्धारित किया गया है। ग्रीष्मावकाश के दौरान परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले, विशेषकर ग्रामीण परिवेश में रहने वाले अधिकांश बच्चे अपने घरों में ही रहते हैं। बच्चों के लिए नए अनुभव की खोज करना, नए दोस्त बनाना और खेल-खेल में कुछ करके सीखने का यह सही समय है। ग्रीष्मावकाश में समर कैम्प का आयोजन कर सार्थक एवं रचनात्मक वातावरण का सृजन किया जा सकता है। समर कैम्प एक संरचित और आकर्षक वातावरण प्रदान करता है, जहाँ बच्चे जीवन कौशल सीख सकते हैं। समर कैम्प के दौरान बच्चे विद्यालय में होने वाली नियमित पढ़ाई से भिन्न रोचक गतिविधियों का आनन्द ले सकते हैं तथा विभिन्न सामाजिक कौशलों का विकास कर सकते हैं।
तत्कम में उच्च स्तर से प्राप्त निर्देशों तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के उद्देश्यों को दृष्टिगत रखते हुये परिषदीय उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों (कक्षा 6-8) के बच्चों के समग्र विकास हेतु दिनांक 21 मई से 15 जून, 2025 के मध्य 03 सप्ताह का ग्रीष्मकालीन शिविर (समर कैम्प) आयोजित कराया जाना प्रस्तावित है। अतः परिषदीय उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों (कक्षा 6-8) में समर कैम्प के आयोजन हेतु जनपदों को निर्देश प्रेषित किये जाने के संबंध में शासन की सुविधा हेतु शासनादेश का आलेख एवं प्रस्ताव संलग्न कर प्रेषित है।
अतः अनुरोध है कि कृपया उपर्युक्तानुसार शासनादेश निर्गत कराने का कष्ट करें।
संलग्नक-उक्तवत् ।
भवदीया,
(कंचन वर्मा) महानिदेशक, स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश।

Scroll to Top