सेल्फ एस्टीम कार्यशाला

सेवा में,
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जनपद – बाराबंकी, लखीमपुर-खीरी, जालौन, जी०बी०नगर, गोण्डा, सीतापुर तथा शामली।
पत्रांक-GE-84 / जी०कौ0 / 2666/2025-26
दिनांक 167 2025
विषयः-स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के अंतर्गत मीना मंच के सशक्तिकरण एवं नेतृत्व क्षमता प्रदान करने तथा सेल्फ एस्टीम के क्रियान्वयन हेतु टी०ओ०टी० तथा एम०टी० की कार्यशाला के आयोजन के सम्बन्ध में।
महोदय / महोदया,
कृपया उपर्युक्त विषयक राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक-GE-84/ पॉवर एंजिल /164/2025-26 दिनांक 07.04.2025 का संदर्भ ग्रहण करें, जिसके द्वारा मीना मंच की गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु कैलेंडर जारी किया गया है। उक्त कार्यक्रम का विद्यालय स्तर पर सफल क्रियान्वयन किया जाना है। इस हेतु सभी विद्यालयों से एक सुगमकर्ता को प्रशिक्षण दिया जायेगा जिसके लिये राज्य स्तर पर मास्टर ट्रेनर्स की 02 दिवसीय कार्यशाला सीमैट, प्रयागराज में आयोजित की जा रही है। उक्त कार्यशाला में टी०ओ०टी० के रुप में आपके जनपद से प्रतिभाग करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं की सूची एवं कार्यशाला की तिथियों का विवरण संलग्नक 01 एवं 02 पर पत्र के साथ संलग्न है।
अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि संलग्न विवरण के अनुसार सम्बन्धित टी०ओ०टी० को निर्धारित तिथियों हेतु कार्यशाला से एक दिन पूर्व कार्यशाला स्थल पर पहुंचने के लिये निर्देशित करने का कष्ट करें। संलग्नक-यथोक्त् ।
भवदीया, (कंचन वर्मा) राज्य परियोजना निदेशक

 

Scroll to Top