रिपोर्ट कार्ड


महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय
समग्र शिक्षा, विद्या भवन, निशातगंज, लखनऊ-226007

सेवा में,
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समस्त जनपद, उत्तर प्रदेश।
पत्रांकः गुण०वि०/रिपोर्ट कार्ड / 11036/2024-25
दिनांक 17 मार्च, 2025

विषयः- बेसिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश के अधीन संचालित विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को वार्षिक परीक्षा / मूल्यांकन के उपरान्त रिपोर्ट कार्ड उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में।
महोदय / महोदया,
कृपया शिक्षा निदेशक (बेसिक), उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पत्र संख्या-शि०नि० (बे०) / 58617-865/2024-25 दिनांक 27 फरवरी 2025 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं (कक्षा 1 से 8) की वार्षिक परीक्षा दिनांक 24 से 28 मार्च, 2025 की अवधि में आयोजित कराने एवं उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के उपरान्त छात्र/छात्राओं को दिनांक 29 मार्च 2025 को रिपोर्ट कार्ड/अंकपत्र वितरण किये जाने के संबंध में निर्देश प्रेषित किये गये हैं।उक्त के संबंध में अवगत कराना है कि शासनादेश संख्या-529/79-6-2015 दिनांक 26 जून, 2015 में प्रदत्त निर्देशानुसार मूल्यांकन के उपरान्त प्रत्येक कक्षा का विषयवार अंक अंकित करते हुये परीक्षाफल घोषित किया जायेगा तथा तद्नुसार प्रत्येक छात्र/छात्रा को रिपोर्ट कार्ड प्रदान किया जायेगा, जिसका व्यय सर्व शिक्षा अभियान / समग्र शिक्षा, राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा वहन किया जायेगा। तत्कम में समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2024-25 में प्राप्त अनुमोदन के कम में संलग्न सूची के अनुसार जनपदों को धनराशि रू0 339.04056 लाख की लिमिट निम्नांकित निर्देशों के अधीन जारी की जा रही है :-शैक्षिक सत्र 2024-25 में उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के छात्र/छात्राओं की वार्षिक परीक्षा के उपरान्त रिपोर्ट कार्ड/अंकपत्र के मुद्रण हेतु प्रति छात्र/छात्रा रू0 2/- की दर से धनराशि जनपदों को उपलब्ध करायी जा रही है।
यू-डायस 2022-23 के अनुसार रिपोर्ट कार्ड/अंकपत्र के मुद्रण हेतु धनराशि राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा पत्र निर्गमन के दो दिवस के अंदर सभी ब्लॉक संसाधन केन्द्रों को प्रेषित कर दी जाये।
शिक्षा निदेशक (बेसिक), उत्तर प्रदेश के पत्र दिनांक 27 फरवरी 2025 के कम में वार्षिक परीक्षा के उपरान्त निर्धारित तिथि को अभिभावकों को विद्यालय में आंमत्रित कर बच्चों की प्रगति साझा करते हुए रिपोर्ट कार्ड/अंकपत्र छात्र/छात्राओं एवं अभिभावकों को उपलब्ध कराया जाये।
रिपोर्ट कार्ड मुद्रण के स्पेसिफिकेशन्स के सम्बन्ध में सचिव, उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज की ओर से जनपदों को पृथक से निर्देश प्रेषित किये जायेंगे।जनपद को प्रेषित की जा रही धनराशि का आहरण-वितरण, खातों का रख-रखाव एवं व्यय प्रक्रिया सम्बन्धी समस्त कार्यवाही मैनुअल ऑन फाइनेन्शियल मैनेजमेन्ट एण्ड प्रोक्योरमेंट-2024 के प्राविधानों के अनुसार सुनिश्चित की जाये।
जनपद / विकासखण्ड स्तर पर अवमुक्त की जा रही धनराशि का उपभोग प्रबन्ध पोर्टल पर “Innovation Project (Recurring)” के अंतर्गत “Holistic Report Card for Students (Elementary)” मद में भरा जायेगा।
उक्त धनराशि राजस्व मद के अंतर्गत निर्गत की जा रही है। अवमुक्त धनराशि का व्यय वित्तीय नियमानुसार वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में सुनिश्चित किया जायेगा। वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पश्चात उक्त मद में किसी भी देयता को स्वीकार नहीं किया जायेगा तथा देयता सृजित करने के सम्बन्ध में सम्बन्धित का व्यक्तिगत उत्तरदायित्व होगा।
अतः निर्देशित किया जाता है कि शिक्षा निदेशक (बेसिक), उत्तर प्रदेश के उपर्युक्त संदर्भित पत्र दिनांक 27 फरवरी, 2025 में उल्लिखित निर्देशानुसार निर्धारित समयावधि में कक्षावार रिपोर्ट कार्ड मुद्रित कराकर छात्र-छात्राओं / अभिभावकों को वितरित किया जाये तथा कृत कार्यवाही की प्रगति से राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा को भी अवगत कराया जाये। संलग्नक-उक्तवत्


भवदीया,
(कंचन वर्मा)
राज्य परियोजना निदेशक
पृ०सं०ः गुण०वि०/रिपोर्ट कार्ड / 11036/2024-25 तददिनॉक।

Scroll to Top