महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय
समग्र शिक्षा, विद्या भवन, निशातगंज, लखनऊ – 226007
सेवा में,
पत्रांकः GE-01/मिशन शक्ति कार्ययोजना/4507/2025-20 विनांक 23.9 20251-प्राचार्य,
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान
समस्त जनपद ।
2- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,
समस्त जनपद ।
विषयः महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए मिशन शक्ति विशेष अभियान के पांचवे चरण की कार्ययोजना क्रियान्वित करने के सम्बन्ध में।
महोदय / महोदया,
आप अभिज्ञ हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए “मिशन शक्ति” के पांचवें चरण का शुभारम्भ दिनांक 20.09.2025 से मा० मुख्यमंत्री जी के करकमलों द्वारा किया गया है। उक्त के कम में नवरात्रि के अवसर पर विशेष अभियान तथा 90 दिवसीय विशेष कार्य योजना तैयार की गयी है, जिसका अनुपालन समयबद्ध तरीके से करते हुये नियमित रूप से निर्धारित प्रारूप पर आख्या राज्य परियोजना कार्यालय को प्रेषित की जानी है। विस्तृत जानकारी के लिए शासनादेश देखें-