महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय समग्र शिक्षा, विद्या भवन, निशातगंज, लखनऊ के द्वारा विद्यालयों में Eco club के लिए विकसित पोर्टल के लिए विस्तृत जानकारी एवं दिशा निर्देश दिए गये हैं |
सेवा में, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समस्त जनपद, उ०प्र० । पत्रांकः गुण०वि०/MHRD/310/2025-26 दिनांक 15-4-2025
विषयः- “Eco Clubs for Mission LiFE” हेतु विकसित पोर्टल पर ऑन लाईन प्रशिक्षण के संबंध में। महोदय / महोदया, आप अवगत हैं कि छात्र/छात्राओं को सार्थक पर्यावरण अनुकूल गतिविधियों और परियोजनाओं को अपनाने में सक्षम बनाने के उद्देश्य से विद्यालयों में “Eco Clubs for Mission LiFE” का गठन किया गया है। तत्क्रम में समग्र शिक्षा के अन्तर्गत विद्यालयों में गठित “Eco Clubs for Mission LiFE” की विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। उक्त के सम्बन्ध में संयुक्त सचिव (कोऑर्डिनेशन एण्ड मीडिया), भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शास्त्री भवन नई दिल्ली के पत्रांक-10-1/2024-EE.12 (ECOClub) दिनांक 09 अप्रैल, 2025 (छायाप्रति संलग्न) द्वारा “Eco Clubs for Mission LiFE” हेतु विकसित पोर्टल पर दिनांक 16 अप्रैल, 2025 को पूर्वाह्न 11:30 बजे से यू ट्यूब के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया है। “Eco Clubs for Mission LiFE” की गतिविधियों को नियोजित एवं अभिलेखीकरण किये जाने के उद्देश्य से एक समर्पित पोर्टल शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विकसित किया गया है। उक्त पोर्टल का उद्देश्य देश के समस्त विद्यालयों द्वारा संचालित की जाने वाली विभिन्न पर्यावरणीय गतिविधियों को पोर्टल पर अपलोड करना एवं अनुश्रवण करना है। उक्त पोर्टल के सुचारू संचालन हेतु यूजर मैनुअल संलग्न कर प्रेषित किया जा रहा है। तत्क्रम में उक्त पोर्टल के प्रभावी क्रियान्वयन एवं उपयोग को सुनिश्चित किये जाने हेतु विद्यालय के प्रधानाध्यापकों एवं नोडल अधिकारियों का ऑनलाइन प्रशिक्षण (यू-ट्यूब के माध्यम से) दिनांक 16.04.2025 को पूर्वाह्न 11:30 पर आयोजित किया जा रहा है। तत्सम्बन्धी लिंक निम्नवत् है- https://www.youtube.com/watch?v=W5ZJdfrs1pY अतः निर्देशित किया जाता है कि अपने जनपद के समस्त परिषदीय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों / “Eco Clubs for Mission LIFE” के प्रभारी शिक्षकों को निर्धारित समयावधि में प्रतिभागिता सुनिश्चित किये जाने हेतु अपने स्तर से सर्वसम्बन्धित को निर्देशित करने का कष्ट करें। संलग्नक-उक्तवत्