प्रेषक,
ई-मेल द्वारा
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश।
सेवा में,
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समस्त जनपद, उत्तर प्रदेश।
पत्रांकः नि०का० / स०शि०/क० स्कूल ग्राण्ट /2416 2025-26
दिनांक: 08/07/2025
विषयः वर्ष 2025-26 में परिषदीय प्राथमिक विद्यालय/ उच्च प्राथमिक विद्यालय / कम्पोजिट विद्यालयों में कम्पोजिट स्कूल ग्राण्ट हेतु बजट-निर्देश के सम्बन्ध में।
महोदय / महोदया,
‘समग्र शिक्षा’ की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2025-26 के सम्बन्ध में शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों को नामांकन के आधार पर 05 श्रेणी में वर्गीकृत करते हुये कम्पोजिट स्कूल ग्राण्ट की स्वीकृति प्रदान की गयी है। कम्पोजिट स्कूल ग्राण्ट हेतु स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष 50 प्रतिशत धनराशि रू० 24651.75 लाख संलग्नक-1 के अनुसार प्रेषित की जा रही है। पूर्ण आदेश यहाँ से डाउनलोड करें-
